गाजीपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी सोमवार 9 सितंबर से कार्य बहिष्कार करेंगे।ग्राम पं0/ग्राम वि0 अधिकारी समन्वय समिति ने कि शनिवार को आपातकालीन बैठक में यह निर्णय लिया।
सोनियापार ग्राम पंचायत सैदपुर के सचिव धर्मेंद्र कुमार के नियम विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही वापस न किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित पत्र के क्रम में अब तक कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण दुःखी ग्राम पंचायत सचिवों ने सदर विकासखंड में एक आवश्यक बैठक आहूत की। जिसमें आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन पर मनमानी और द्वेष पूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया गया। जनपद अध्यक्ष सूर्यभान राय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास बनने के बाद कोई भी शासनादेश नहीं है कि उसकी देखरेख सचिव करें। आवास 2016-17 में बना, लाभार्थी को हस्तगत करा दिया गया इसके बाद संपूर्ण जिम्मेदारी आवास के लाभार्थी की होती है, किंतु लाभार्थी द्वारा भाड़े पर शराब की दुकान हेतु दिया जाना यह गलत है।
सर्वप्रथम इसमें संगठन द्वारा मांग की गई थी आवास के लाभार्थी, शराब दुकान के अनुज्ञापी, आबकारी विभाग ,क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी और अन्य जिम्मेदार विभागों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए, इसमें सचिव का दूर-दूर तक कहीं रोल नहीं है। बैजनाथ तिवारी ने कहा कि किसी भी सूरत में सचिवों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समन्वय समिति के महामंत्री पवन पांडे ने बैठक में कहा कि धर्मेंद्र कुमार का निलंबन वापस होना ही चाहिए। अभी तक निलंबन वापस नहीं किया गया है जिस कारण क्षुब्ध होकर सचिवों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन /कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है ।
इस निर्णय के क्रम में सर्वप्रथम
9 से 11 सितंबर तक 10 बजे से 12 बजे तक अपने सचिवालय में बैठकर जनता जुड़े आवश्यक कार्य जैसे परिवार रजिस्टर की नकल,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि निपटाएंगे उसके बाद 12 बजे से कार्य समाप्ति तक अपने- अपने विकास खंड मुख्यालय पर एकत्रित होकर समस्त योजनागत कार्यों जैसे प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री आवास,मनरेगा, एसबीएम, वित्त आयोग के कार्य, ओडीएफ के कार्य, आईजीआरएस आदि का बहिष्कार किया जाएगा । इस कार्य बहिष्कार में अन्य विभाग का भी सहयोग लिया जायेगा। 2 सितंबर को जनपद के समस्त सचिव विकास भवन प्रांगण में निलंबन के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
यदि इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा निलंबन वापस नहीं किया जाता है तब आगे की रणनीति बनाते हुए अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा ।
बैठक में मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी संगठन के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी, समन्वय समिति के मंत्री पवन पांडे ,विनीत राय, धनंजय कुमार, सुधीर सिंह ,शिव प्रकाश त्रिपाठी, चंद्रिका प्रसाद ,रामनिवास राय, आजाद पांडे,दीपक कनौजिया अजय प्रकाश ,धर्मेंद्र कुमार, रामचेट यादव ,शशि प्रकाश राय अवधेश खरवार सहित सोलहो विकासखंड के कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।