गाजीपुरः आनंद मार्ग प्रचारक संघ लाल दरवाजा के तत्वधान में 15 से 17 जुलाई तक त्रिदिवसीय आनंद मार्ग सामाजिक व धार्मिक दर्शन पर आधारित योगध्यान सेमिनार का आयोजन आनंद मार्ग स्कूल लाल दरवाजा में आयोजित है। इस सेमिनार को सफल बनाने के लिए केंद्रीय प्रशिक्षक आचार्य रुद्रप्रकाशनन्द अवधूत यहां आ चुके हैं। आचार्य के साथ रीजन सेक्रेटरी आचार्य संजीवानंद अवधूत, डी. एस. वाराणसी आचार्य विष्णु मित्रानन्द अवधूत प्रयागराज डी. एस. आचार्य आदिदेव ब्रम्हचारी, डी. एस. एल. अवधुतिका आनन्द प्रतिष्ठा आचार्य जिला गाजीपुर, ब्रम्हचारिणी उर्षिता आचार्या , डी एस एल अवधूतिका आनंद अनन्या आचार्या एवं महिला सन्यासिनी अवधूतिका एवं आचार्या के साथआनंद प्रसन्ना एवं अन्य आचार्या भी महिलाओं को प्रशिक्षण देंगी ।जिससे उनका सर्वागीण विकास हो सके। दिनांक 15 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक अष्टाक्षरी सिद्धमंत्र “बाबा नाम केवलं ” का अखंड कीर्तन के साथ सेमिनार का उद्घाटन केंद्रीय प्रशिक्षक आचार्य रुद्रप्रकाशनन्द अवधूत जी आनंद मार्ग के प्रवर्त्तक योगेश्वर श्री श्री आनंद मूर्ति जी के प्रतिकृति पर पुष्पमाला के मालार्पण के साथ सेमिनार का प्रारंभ हुआ। सेमिनार के मुख्य विषय : यतमान, व्यतिरेक, एकेन्द्रिय, एवं वशिकार पर भूमिका सेमिनार क्या और क्यों पर प्रकाश डालते हुए आचार्य जी ने कहा सेमिनार के माध्यम से जीवन जीने की कला के साथ आनंद में कैसे रहे इसकी सीख मिलती है। मन की शंकाओं का समाधान हो जाता है। साधना करने की प्रेरणा मिलती है। अपराहन 3 बजे से 5 बजे तक सेमिनार विषय:- “मास्टर यूनिट” पर व्याख्यान में आचार्य जी ने कहा मास्टर यूनिट प्रउट का व्यावहारिक एक ऐसा यूनिट होगा जो जीवन के सभी प्रकार के आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम होगा। यही एक केंद्र से सबको ज्ञान होगा।
सायं 7 बजे से 8 बजे तक योग ध्यान व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ सामूहिक ध्यान। रात्रि 9.00 बजे गुरु चर्चा के साथ आवर्त कीर्तन के बाद शयन। पुनः दूसरे दिन दिनांक 16 जुलाई 2022 गुरु सकाश के साथ पुनः प्रभात फेरी पंच जन्य प्रातः 5 बजे से 5.40 बजे तक । ध्वज वंदना प्रातः 5.45 से6.10 बजे तक
प्रातः 7 बजे से 8 बजे योग ध्यान व्यवहारिक प्रशिक्षण ज्ञान, सामूहिक साधना। इसके बाद उपरोक्त अनुसार । कार्यक्रम जारी रहेगा। अतः सभी भक्तगण समय पर आकर हमे अनुगृहीत करे।