गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय समता भवन पर समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त राज्य कमेटी के सदस्य केशरी यादव और समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव विजय यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की संकीर्ण एवं साम्प्रदायिक सोच के चलते देश में आपसी भाईचारा, सौहार्द और देश की गंगा जमुनी तहजीब और साझी विरासत की संस्कृति को नुकसान पहुंचा है । ऐसे दौर में हम सबको भाजपा सरकार की इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अलख जगाने की जरूरत है। कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझकर किसानों, नौजवानों और व्यापारियों के बीच जायें और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनजागरण करें।उन्होंने कहा कि देश के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समाजवाद की रक्षा तथा नफरत की सियासत को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार का खात्मा जरूरी है । उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता योगी और मोदी सरकार के खिलाफ गुस्से में है । उन्होंने कहा कि इंडिया के अस्तित्व में आने के बाद भाजपा घबड़ाई हुई है और भाजपा के खिलाफ देश और प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है । आज जरूरत है जनता के बीच जाकर उनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अलख जगाने और उसके खिलाफ संघर्ष को तेज करने की ।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा,रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, मन्नू सिंह, बसन्त यादव, रिषु यादव, बैजू यादव, रामचीन यादव, वसीम खां,रितेश यादव आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …