प्रत्येक कार्यकर्ता बनाए दो सौ सदस्य

गाजीपुर ‌। भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में हुई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष अंग्रेजों की तरह समाज को बांटकर देश को कमजोर करना चाहता है। जनसंख्या नियंत्रण कानून से वही लोग व्यथित हो रहे हैं जो भारत को पुनः गुलाम देखना चाहते हैं। हमें इनकी चाल को समझना होगा और भारत माता के लिए स्वार्थ से परे जो हमारे महामनीषियों ने जो कुर्बानी दी है उन्हें स्मरण कर भारतीय जनता पार्टी को सशक्त बनाना है। भारत की विभीषिका को स्मरण कर हमें आज बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार व आतंक से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और परिश्रम के साथ काम करते हैं वह संगठन के हर लक्ष्य को सहजता से पूरा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता 200 सदस्यों की सदस्यता कराने का लक्ष्य लेकर काम करें, संगठन लक्ष्य स्वतःपूर्ण हो जाएगा।
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सदस्यता अभियान से जुड़े प्रत्येक विषयों पर विस्तार से उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्थापना काल से लोकतांत्रिक तरीके से संगठन को मजबूत करने तथा विस्तार करने का काम सदस्यता अभियान के माध्यम से करती रही है। स्थापना वर्ष में प्राथमिक सदस्यता, सक्रिय सदस्यता के साथ संगठन का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि एक साथ 26 अगस्त को सभी मंडलों की कार्यशाला मंडलों में आयोजित किया गया है। 31 अगस्त को बूथों की कार्यशाला बूथ स्तर पर आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को नया सदस्य बनना है और सबको नया सदस्यता क्रमांक मिलने वाला है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सदैव लक्ष्य निर्धारित राजनीति के प्रति समर्पित होकर कार्य करता है। जिसके मूल में सर्वव्यापी व सर्वस्पर्शी सदस्यता भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य तथा राष्ट्र के प्रति समृद्धि का संकल्प है।
कार्यशाला का संचालन महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, सपना सिंह, सरोज कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, बृजेन्द्र राय, विजय शंकर राय, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, सिंहासन सिंह,डा राजकुमार गौतम, कालीचरण राजभर,डा सानन्द सिंह, सरिता अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, ओम प्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,पीयूष राय, राजेश राजभर, बृजनंदन सिंह, लालजी गौड़, ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, मनोज गुप्ता,आनंद राय मुन्ना, धर्मेंद्र सिंह ,अभय सिंह शैलेश राम, शशि प्रकाश सिंह, श्यामराज तिवारी, सरोज मिश्रा, संकठा प्रसाद मिश्र,साधना राय, आलोक शर्मा,दीपक सिंह, नीतीश दूबे, अविनाश सिंह, शनि चौरसिया सहित आदि अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यता अभियान प्रमुख उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …