गाजीपुर। पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय एवं राजकुमार पाल के सम्मान समारोह कार्यक्रम मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर सैदपुर में 17 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने संयुक्त रूप से अधिकारियों संग ब्रिफिंग की। उन्होने मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड एवं उनके प्रस्थान तक प्वाइंट टू प्वाइंट तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 17 अगस्त को अपरान्ह 01ः20 बजे हेलीपैड मेघबरन सिंह पी जी कालेज करमपुर पहुंचेगे तत्पश्चात अपरान्ह 01ः30 बजे हेलीपैड से मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर पहुंचेंगे। अपरान्त 01ः30 बजे से 02ः30 बजे तक भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियो का सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 02ः55 बजे हेलीपैड करमपुर से वाराणसी पहुंचेंगे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …