गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने तहसील सैदपुर के विभिन्न कक्षों/पटलों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा तहसील में आये हुए व्यक्तियों से बात चीत कर तहसील मे कार्यरत कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में जानकरी ली।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, नायब तहसीलदार कक्ष, न्यायालय तहसीलदार कक्ष, रजिस्ट्रार कानून-गो कक्ष, अभिलेखागार, संग्रह रिकार्ड रूम, कम्प्यूटर कक्ष, आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पटलों पर कार्य संतोषजनक रहा एवं कुछ पटलों पर कमियां मिलीं तथा रजिस्टर के रख रखाव सही ढंग से नहीं होने पर हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों को निर्देश दिया कि जितने भी शिकायती पत्र, बंटवारे का वाद, धारा 24 व धारा 116 एवं फाईले लंबित हैं उसे यथाशीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही उन्होने परिसर की साफ-सफाई, परिसर में पेयजल व्यवस्था व शौचालयों की साफ सफाई का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सैदपुर, तहसीलदार सैदपुर, नायब तहसीलदार सैदपुर व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …