कांग्रेस का अनुराग के खिलाफ प्रदर्शन

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने नेता राहुल गांधी के विरुद्ध भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के द्वारा जाति सूचक अलोकतांत्रिक बातें कहने के विरोध में प्रदर्शन किया। जिसका सभी विपक्षी सांसदों द्वारा कड़ी आपत्ति भी जताई गई थी। सरजू पांडे पार्क कचहरी में विरोध प्रदर्शन कर अनुराग ठाकुर का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया। इस अवसर पर पुलिस का विरोध झेलते हुए जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि कल 30 जुलाई को भाजपा के अनुराग ठाकुर ने सदन की गरिमा को तार तार कर दिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में जातिगत जनगणना की मांग कर रहे थे। अनुराग ठाकुर इस्तीफा दें, माफी मांगे नहीं तो ये प्रदर्शन और तीव्र होगा। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने संयुक्त रूप से कहा कि गरीबों के हित की बात एनडीए और भाजपा सरकार को पसंद नहीं आ रही है। हार से परेशान भाजपा के मंत्री सदन में अनाप शनाप बोल रहे हैं जो गलत है, जिसका हम लोग सड़क पर विरोध कर रहे हैं। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि नेता प्रतिपक्ष का अपमान सदन में किया गया है, यह द्वेषपूर्ण और गलत बात है इसका हम लोग तब तक विरोध करेंगे जबतक सदन में माफी नहीं मांगेंगे। इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्यवाही करनी चाहिए। फिलहाल इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जनक कुशवाहा ,अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना, सुमन चौबे, राजेश गुप्ता, विद्याधर पांडे, आशुतोष गुप्ता, चंद्रिका सिंह, उषा चतुर्वेदी, आलोक यादव ,धर्मेंद्र कुमार, शबीहुल हसन, सदानंद गुप्ता, सतीश उपाध्याय, शंभू सिंह कुशवाहा, ओम प्रकाश पांडे, रईस अहमद, मोहम्मद राशिद, अखिलेश यादव, मनीष राय, अनुराग पांडे, राकेश राय, लखन श्रीवास्तव, आदिल अख्तर, इस्लाम मास्टर, साजिद हुसैन, जयप्रकाश यादव, हरीश कुमार, अबू आसिफ, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, शक्ति आनंद, श्री कृष्णा तिवारी, लखन श्रीवास्तव, महेंद्र शंकर पांडे ,जयप्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …