गाजीपुर । पिछले दिनों जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा कलेक्ट्रेट, तहसील व जिला सचिवालय का निरीक्षण किया गया था। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सख्त हिदायत दिया गया था कि किसी भी बाहरी व्यक्ति से न ही कोई सरकारी कार्य लिया जाये न ही किसी भी पटल पर कोई दलाल अवैध तरीके से धन उगाही के लिए भटके ।
मंगलवार को जब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से जिला सचिवालय के गतिविधियों को चेक किया तो एक प्राइवेट व्यक्ति जिसकी गतिविधियां संदेहास्पद दिखीं। जिलाधिकारी ने तत्काल कोतवाली पुलिस को बुलवाकर व्यक्ति को पकड़ने का आदेश दिया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति की पहचान अजय श्रीवास्तव कालीनगर कालोनी फुल्लनपुर निवासी के रूप मेे हुई।वह गलत तरीके से धन उगाही के चक्कर में इधर उधर सरकारी विभागों के पटलों पर एक्टिव रहता है। जिलाधिकारी ने उक्त व्यक्ति पर विधिक कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होने पटल प्रभारियों को सख्त हिदायत दी की इस तरह के कार्याें में उनकी तनिक भी संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही तय है। जिसके जिम्मेदार पटल प्रभारी स्वयं होगे।
Check Also
पीजी कालेज की टीम चैंपियन
गाजीपुर । 14 नवंबर 2024 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता …