विकास भवन की सीढ़ियां चढ़ते सहकारिता के कर्मचारी की मौत

गाजीपुर। सहकारिता विभाग के सहायक पर्यवेक्षक जितेंद्र पति त्रिपाठी का मंगलवार को निधन हो गया। वह विकास भवन में कार्यरत थे।वह घर से कार्यालय के लिए चले। सुबह 10:05 पर ऑफिस पहुंचने के लिए विकास भवन की सीढ़ियां चढ़ रहे थे तभी चक्कर खाकर गिर गए। अचेतावस्था में सहयोगी कर्मचारी उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे।उनका शव मर्चरी हाउस में रखकर इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जितेंद्र पति त्रिपाठी बहुत ही मृदुल स्वभाव के थे और अपने कार्य स्थल पर समय से आते जाते थे। ऐसे व्यक्ति की अकस्मात देहांत हो जाने से विकास भवन के सारे अधिकारी कर्मचारी मर्माहत हैं।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन के सारे अधिकारी कर्मचारी द्वारा शोक सभा किए। शोक सभा में जिला विकास अधिकारी, जिला सहकारिता अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मांधाता सिंह,आलोक राय, नीरज सिंह, अभय सिंह, केदार सोनकर, सुरेश, अमित,बृजेश, महबूब अंसारी,सविता सिंह,अनिल कुमार, आलोक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, हरिशंकर जायसवाल, रविशंकर, रफीउल्लाह, मनोज यादव,अवधेश यादव, आमिर, जितेंद्र सिंह, संतोष, पूनम सिंह, सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …