गाजीपुर। शहर कांग्रेस कैंप कार्यालय सकलेनाबाद पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और फूलपुर से चार बार सांसद उत्तर प्रदेश के दो बार विधायक रहे मंसूरिया दीन पासी के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया । साथ ही साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन केक काटकर एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया।
तत्पश्चात गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे देश के संविधान और दलितों के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि मंसूरिया दीन पासी ने दलित समाज विशेष रूप से पासी समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि स्वर्गीय मंसूरिया दिन पासी ने फूलपुर से चार बार सांसद रहने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी प्रतिनिधित्व किया । संविधान सभा के सदस्य भी रहे। जिन्होंने संविधान के माध्यम एवं लोकसभा और विधानसभा में दलितों की आवाज बन करके दलित समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया । उसी की तर्ज पर चलते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दलित और देश के उत्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आज देश की परिस्थितियों में भारतीय जनता पार्टी संविधान को कुचलकर एक नया संविधान देने का प्रयास कर रही है उसके खिलाफ राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे देश के सभी वर्गों के लिए संघर्ष करके भाजपा के मंसूबो पर पानी फेर रहे हैं ।
पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा ने कहा कि कहा कि स्वर्गीय मंसूरिया दीन पासी दलितों के मसीहा थे वह दलित समाज के लिए संघर्ष करते रहे और उनके उत्थान के लिए तमाम योजनाओं को संसद में उठाने का काम किया । साथ ही साथ मल्लिकार्जुन खड़गे जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं तब से दलितों के लिए संघर्ष करते हुए पूरे देश के उत्थान के लिए संघर्ष करने में कोताही नहीं की उन्हीं की नेतृत्व क्षमता में कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को उसके मंसूबों को रोकने के लिए रणनीति बनाया जो सफल रहा ।
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ओम प्रकाश पासवान ने सभी आए हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि एक दलित समाज के वरिष्ठ नेता का पुण्यतिथि मना करके दलितों की सम्मान में कांग्रेस पार्टी ने एक नया अध्याय जोड़ने का काम किया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाशपति कुशवाहा, लाल मोहम्मद, रईस अहमद, सुरेश कुशवाहा, ओम प्रकाश यादव ,आशुतोष गुप्ता, राजेश उपाध्याय ,राजेंद्र कुशवाहा, आशुतोष श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, राहुल कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे ।