शोक सभा आज, शहीद पुत्र जितेंद्र घोष का निधन

गाजीपुरः समकालीन सोच परिवार की तरफ से नौ जुलाई को सायं पांच बजे शोक सभा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन डा.पीएन सिंह के आवास गौतम बुद्ध कालोनी में होगा।
शहीद पुत्र शेरपुर निवासी जितेंद्र नाथ राय घोष का 7जुलाई की सुबह निधन हो गया था ।उनकी उम्र लगभग 82 वर्ष थी।उनका अंतिम संस्कार शेरपुर गांव के गंगा तट पर किया गया।मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र क्रांति कुमार राय ने दी थी।
18 अगस्त 1942 को डा.शिवपूजन राय के नेतृत्व में शेरपुर के लोगों ने मुहम्मदाबाद तहसील भवन पर झंडा फहराते हुए आठ नौजवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।उनमें एक रिषेश्वर राय भी थे। उनके ही एकमात्र पुत्र जितेंद्र नाथ राय थे।जब उनके पिता की शहादत हुई थी तब जितेंद्र नाथ राय अपनी माता की गोद में ही थे।
जितेंद्र नाथ राय ने अपना पूरा जीवन देश में जनवाद लाने के लिए संघर्षरत रहे।उनकी पहचान एक स्पष्ट वक्ता की थी।देश, समाज और राजनीति को समझने की उनकी अपनी दृष्टि थी।संघर्षरत लोगों के साथ खुद को एकताबद्ध करने में वह विलंब नहीं करते थे।सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण और हौसलाअफजाई से वह कभी पीछे नहीं हटे।अपने पसंद के राजनीतिक, साहित्यिक, सामाजिक कार्यक्रमों में वह बढ चढ कर हिस्सा लेते थे।अभी एक जुलाई को लंका मैदान में आयोजित डा.पीएन सिंह रचनावली के विमोचन में वह पूरे समय मौजूद रहे और पूरी शिद्दत से भागीदारी की थी।संभवतः वह उनका अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम था जिसमें उन्होंने भागीदारी की थी।उनके निधन से सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *