गाजीपुर। रविवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेज़ेंटेटिव्स एसोसिएशन (UPMSRA) के नवीन कार्यालय “सुब्रतो भवन” का उद्धाटन व 31 वां वार्षिक सम्मेलन हरिनाथ यदुवंशी पैलेस, जलमिगम रोड में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम मिट्ठनपारा स्थित सुब्रतो भवन का उद्धाटन संगठन के प्रदेश महामंत्री साथी विमेश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक व जॉइंट मेडिकल फोरम (JMF) के संरक्षक डॉ0 ए0के0 मिश्रा के करकमलों द्वारा फीता काट कर किया गया । तत्पश्चात सभी साथी व आगन्तुक हरिनाथ पैलेस में इकट्ठा होकर सम्मेलन के खुले सत्र में शामिल हुए। खुले सत्र में जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक व IMA के अध्यक्ष डॉ0 बावन दास गुप्ता, IMA के सचिव व JMF के अध्यक्ष डॉ0 जे0एस0 राय, वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ0 कल्पना गुप्ता, डॉ0 राजेश सिंह (होम्योपैथिक विशेषज्ञ), UPMSRA के प्रदेश उपाध्यक्ष साथी हेमंत सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष साथी सुरोजीत मुखर्जी, प्रदेश उपाध्यक्ष साथी रजनीश कांत पाठक, ड्रग डीलर वेलफेयर के महांमत्री अश्विनी राय, UPMSRA के साथी सुब्रत बनर्जी, साथी रघुवंश उपाध्याय, साथी अजित सिंह, अटेवा के साथी योगेंद्र पटेल, इकाई के साथी आर0एम0 राय, साथी फहीम मोहसिनी, साथी एस0आई0 जाफ़री, साथी एम0 पी0 सिंह, साथी डी0सी0 पांडेय तथा बलिया व मऊ इकाई के अध्यक्ष मंत्री ने संबोधित किया व ट्रेड यूनियन तथा मज़दूर कर्मचारियों पर हो रहे शोषण पर प्रकाश डाला।
स्वागत भाषण साथी ए0के0 जैन व अध्यक्षता साथी हेमंत कुमार सिंह व संचालन साथी मो0 अफ़ज़ल ने किया।
सभी आगन्तुक साथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, तथा धन्यवाद प्रस्ताव प्रदेश के राज्य सचिव साथी आर0एम0 राय ने किया।
दूसरे सत्र में इकाई के सचिव व कोषाध्यक्ष की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसको उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के साथ पास किया गया और अंत मे नई कार्यकारिणी के गठन की अधिसूचना जारी करते हुए 15 सदस्यीय नई कमेटी का चुनाव किया गया।
जिसमें ज़िलाध्यक्ष चन्दन कुमार राय,जिलाउपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा व रामप्रवेश यादव,जिलामंत्री मयंक श्रीवास्तव
,सहमंत्री विकास वर्मा व निकेत तिवारी,कोषाध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता
समेत 8 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करते हुए 11 सदस्यीय कमेटी चुनी गई।
पूरे कार्यक्रम में साथी ज्योतिभूषन, हिम्मत राय, नागेश मिश्रा, सर्वेश त्रिपाठी, साथी माहताब, एस0 के0 राय, अनवर अली, रितेश दत्त पांडेय, विशाल जायसवाल, बी0 के0 श्रीवास्तव, सूरज विश्वकर्मा, पंकज सिंह, रामाश्रय यादव, सलीम खान, एम0 पी0 राय, अभिनय राय, शेखर राय, सर्वेश त्रिपाठी, बृजेश राय, राजा वर्मा, अरुण राय, अंकित वर्मा, अहमद अंसारी, वकार खान, संजय यादव, प्रेम कुमार कुशवाहा, संजय कुशवाहा, रोहित यादव, दिग्विजय यादव, इत्यादि 155 साथी उपस्थित हुए।
राज्य पर्यवेक्षक के रूप में साथी रघुवंश उपाध्याय, साथी अजीत सिंह व साथी प्रमोद गौड़ उपस्थित रहे।अध्यक्षता साथी चंदन राय व संचालन साथी मयंक श्रीवास्तव ने किया।