परमवीर को देंगे श्रध्दांजलि

कर कमलों से पुस्तक का होगा लोकार्पण भी
गाजीपुर। परमवीर चक्र सहित वीर अब्दुल हमीद जयंती समारोह की सारी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत शहीद के पैतृक गांव स्थित शहीद पार्क में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर डॉ भागवत द्वारा शहीद के जीवनी पर लिखी एक पुस्तक का लोकार्पण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉक्टर संतोष यादव ने बताया कि 1965 भारत पाक युद्ध में देश की सीमा की रक्षा करते हुए वीर अब्दुल हमीद शहादत को प्राप्त हुए। जिन्हें मरणोपरांत सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस वर्ष उनकी जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत आ रहे हैं। जिनके द्वारा शहीद वीर अब्दुल हमीद के जीवनी पर लिखित एक पुस्तक का लोकार्पण भी किया जाएगा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …