हवलदार सुरेश राजभर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री अनिल राजभर आज शुक्रवार को बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर,बाजिदपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने पिछले 4 जुलाई को जम्मू कश्मीर के स्माइलपुर मे तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल , 38 वीं बटालियन के 45 वर्षीय हवलदार सुरेश राजभर का जीएमसी अस्पताल मे निधन हो गया था। मा मंत्री अनिल राजभर ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनकी माँ,पत्नी रीता देवी,बेटे सौरभ सहित पुत्रियों से मिलकर उनको ढांढस बधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी मे हम सभी आपके साथ मर्माहत है।तथा वहाँ उपस्थित उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार एवं प्रधान काशी राजभर से जवान के नाम पर उनके गांव को जाने वाले मार्ग का नामकरण,ग्राम मे पार्क तथा एक स्मृति द्वार के निर्माण को प्रशस्त करने को कहा। मंत्री ने जवान सुरेश राजभर के माँ को सांत्वना देते हुए कहा कि आपने ऐसे बेटे को जन्म दिया जो देश सेवा मे समर्पित हो गये । इस अवसर पर डा मुराहू राजभर,राजेश भारद्धाज, संकठा मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,मयंक जायसवाल,हीरालाल कुशवाहा,आलोक शर्मा,हंसराज राजभर, चंद्रभान राजभर,गुड्डू राजभर,उप जिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी भुडकुडा,बिरनो थानाध्यक्ष सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *