इंडिया गठबंधन हराएगा

गाजीपुर। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओ की बैठक पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय बंशीबाजार स्थित लोहिया-मुलायम सिंह भवन पर आयोजित हुई।
इस अवसर पर इंडिया गठबन्धन के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और सांसद अफजाल अंसारी ने इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
अफजाल अंसारी ने इस अवसर पर अपनी जीत को इंडिया गठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने तो इंडिया गठबंधन को जिता ही दिया था लेकिन सरकार के दबाव और प्रसाशनिक अधिकारियों की हेराफेरी के चलते भले ही लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन बहुमत से तनिक दूर रह गया हो लेकिन यही गठबंधन 2027 के विधान सभा चुनाव में योगी सरकार को सत्ता से बेदखल करने में कामयाब होगा। उन्होने कहा कि देश के युवाओं,छात्रों और आमजनता ने इंडिया गठबन्धन के पक्ष में झूमकर मतदान किया। इंडिया गठबंधन उनके हक हकूक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से भाकपा के वरिष्ठ नेता अमेरिका यादव,भाकपा के जिला सचिव जनार्दन राम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम,रविकांत राय, मार्कंडेय सिंह, माकपा के वरिष्ठ नेता बिजय बहादुर सिंह,पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, रामधारी यादव, जन अधिकार पार्टी रामविजय यादव, भाकपा माले के जिला सचिव शशिकांत कुशवाहा , रंग जी कुशवाहा, आमिर अली, दिनेश यादव, डाॅ समीर सिंह आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …