ग़ाज़ीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय रजदेपुर में बैठक कर जनता को धन्यवाद दिया । धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा की आम जनता एक अलोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ वोट देकर उसका अहंकार को चूर-चूर करने का काम किया है। इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जाता है साथ ही साथ मीटिंग में तय किया गया कि 11 जून से 15 जून तक प्रत्येक विधानसभाओं में धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी। जिसके माध्यम से आम जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा और आपकी लड़ाई करने के लिए इंडिया गठबंधन का प्रत्येक कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर आपकी लड़ाई लड़ने के लिए कटिबद्ध है।
कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि आप सभी के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से ऐतिहासिक जीत का आगज हुआ है जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंकुश हो गई थी उस पर लगाम लगाने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। भविष्य में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सभी लोग अभी से कमर कस लें और तीन साल में इस तरह से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता की आंधी आएगी और अलोकतांत्रिक भाजपा की सरकार हवा में उड़ जाएगी और आम जनता की सरकार इंडिया गठबंधन के रूप मे सरकार बनेगी और सरकार में किसान मजदूर महिला युवा छात्रों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका का संचालन होगा।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब कार्यकर्ताओं के कंधों पर एक और बोझ है जनता जनार्दन ने हमें वोट दिया है उनके घर पहुंचकर उन्हें धन्यवाद देकर उन्हें इज्जत प्रदान करने का काम करेंगे कार्यकर्ताओं के बल पर ही सरकार बनती है और कार्यकर्ताओं का सम्मान निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के द्वारा दिया जाना है। आईसीसी सदस्य रविकांत राय एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर मारकंडेय सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे एक-एक कार्यकर्ताओं के बारे में सोचते हुए उन्हें उचित सम्मान देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं निश्चित तौर प्रत्येक कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलेगा और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कंडेय सिंह, अजय सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा, राजीव कुमार सिंह ,चंद्रिका सिंह, राजेश गुप्ता ,कुसुम तिवारी, महबूब निशा, सीमा विश्वकर्मा, सुमन चौबे, श्याम नारायण कुशवाहा ,सतीश उपाध्याय, रामनगिना पांडे ,सुनील साहू, आशुतोष गुप्ता, शशि भूषण राय, मोहम्मद राशिद, विनोद कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद इरफान, आशुतोष गुप्ता ,अखिलेश यादव, सुरेश कुशवाहा, इनर्मल यादव, देवनारायण सिंह, सती राम सिंह, जितेंद्र बिंद ,अछैबर बिंद, मुसाफिर बिंद, ज्ञान प्रकाश मुन्ना, बृजेश कुमार, मिर्जा रागिब, हिमांशु श्रीवास्तव, अनुराग पांडे, माधव कृष्ण, मनीष राय, चंद्रकांत, अखिलेश यादव , शंभू सिंह कुशवाहा ,राजेंद्र कुशवाहा ,विजय शंकर पांडे ,सुशील कुमार सिंह, सुदामा यादव, शेषनाथ दुबे ,कुनैद आदि लोग ने अपनी बात रखी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …