हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे – विधायक वीरेंद्र यादव 

गाजीपुर। मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जंगीपुर के विधायक डॉ० वीरेन्द्र यादव ने कहा कि हमें हर जाति धर्म के लोगों को जोड़कर चलना है और हर बूथ को मजबूत करना है साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले न्याय पंचायत और नगरपालिका का भी चुनाव है उसको हर हाल में जीतना है ,समाजवादी पार्टी  से जमीनी  कार्यकर्ता को लड़ाया जाएगा और मेहनत करके जीता जाएगा,विधायक जी ने बताया कि आज प्रदेश कार्यालय लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अखिलेश यादव जी द्वारा सदस्यता अभियान का शुरुआत हुआ है और आज से हम लोग संकल्प लेते हैं कि हर वर्ग हर जाति को जोड़कर सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा और साथ ही साथ विधायक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी भ्रम कर रही है जिसे जनता के सामने लाने की आवश्यकता है और इसके साथ ही कहा कि हम अपने नेता कार्यकर्ताओं के साथ जुल्म, ज्यादती, अत्याचार , अन्याय नही होने देंगे चाहे उसके लिए सड़कों पर उतरना पड़े चाहे संघर्ष करना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष प्रभारी जंगीपुर कन्हैया लाल विश्वकर्मा, मुनीलाल राजभर, सुभाष यादव गुड्डू ,सुदर्शन यादव, शिवराम चौहान, निर्मल यादव, राजेंद्र यादव,  खेदारू कुशवाहा, अमित ठाकुर, सुभाष राम ,गुड्डू बारी ,चंद्रभान गुप्ता, राजेश कश्यप, अजय तिवारी, शिव मूरत यादव, उमाशंकर यादव, ओम प्रकाश यादव, रामचंद्र यादव ,अंगद चौहान ,तथा सेक्टर प्रभारी व पूर्व छात्र नेता सुनील यादव सोनू उपस्थित रहे, संचालन निवर्तमान विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *