सादात। नगर के वार्ड संख्या छह निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना के चाचा सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी वीरेन्द्र प्रताप सिंह (90 वर्ष) का शनिवार को निधन हो गया। पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। वह बापू महाविद्यालय सादात कार्यकारिणी कमेटी के आजीवन सदस्य रहे। शुभेच्छुओं संग भाजपा और अन्य दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। वह अपने पीछे पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह, अजय सिंह और विजय प्रताप सिंह (दरोगा), पुत्री ममता सिंह सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह ने दी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …