स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर 28 अप्रैल को

रसूलपुर टी शेखपुर उर्फ रसूलपुर बेलवा के पंचायत भवन पर होगा कार्यक्रम

गाजीपुर। मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से सदर ब्लाक के रसूलपुर टी शेखपुर( रसूलपुर बेलवा) गांव में 28 अप्रैल रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक चलेगा। शिविर गांव के पंचायत भवन पर लगेगा। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव , भांवरकोल प्रधान संघ के अध्यक्ष इंद्रासन राय ने बताया कि चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुरभि राय और हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. शिवम राय मरीजों को देखेंगे और परामर्श देंगे। शिविर की जिम्मेदारी रसूलपुर टी शेखपुर के प्रधान प्रतिनिधि ,वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव संभालेंगे। शिविर से लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आएगी। कमर, घुटना दर्द, हड्डी रोग से परेशान रोगियों को विशेष लाभ होगा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …