गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को जिला पंचायत सभागार में हुआ। अध्यक्ष पद पर सूर्यवीर सिंह और महासचिव पद पर आशुतोष त्रिपाठी ने शपथ लिया जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनव चतुर्वेदी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील उपाध्याय,सहसचिव विनय तिवारी,कोषाध्यक्ष राममनोज त्रिपाठी और आय-व्यय निरीक्षक इन्द्रासन यादव ने शपथ लिया।सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने शपथ दिलायी।शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल,अमरीश सिंह भोला,सदस्य विकास प्राधिकरण वाराणसी, विधायक जैकिशन साहू, बीरेंद्र यादव,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,जमानियां से समाजवादी पार्टी विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह समेत जनपद के सभी वर्गों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही जनपद के समस्त पत्रकार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद श्रीवास्तव अनंग ने किया जबकि अध्यक्षता सूर्यवीर सिंह ने किया।
बता दें गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन का चुनाव 31 मार्च को सम्पन्न हुआ था।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …