परंपरा को उठाया अपने कंधे पर

गंगा जमुनी तहज़ीब की परम्परा के नायक हैं अमीर हमज़ा

वसीम रज़ा
मुहम्मदाबाद/गाज़ीपुर।जिले की तहसील मुहम्मदाबाद का क़स्बा मुहम्मदाबाद-युसूफपुर अपनी सांप्रदायिक सौहार्द की खूबसूरती के लिए भारत वर्ष में जाना जाता है। होली हो ईद हो या दीवाली, सभी धर्मों के लोगों को एक दूसरे के त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है।शादी-विवाह हो गम हो या खुशी सभी एक दूसरे में शामिल होना अपना कर्तव्य समझते हैं। यही वजह है कि लाख झंझावतों के बावजूद नगर की सांप्रदायिक सद्भाव को आज तक कोई भी बाहरी शक्तियाँ प्रभावित नहीं कर सकी हैं। यहां की गंगा जमुनी तहज़ीब के आगे सभी राजनैतिक समीकरण भी नतमस्तक नज़र आते हैं।
बृहस्पतिवार को ईद वाले दिन यह खूबसूरती नगर में सभी को देखने को मिली थी। नगर के व्यवसायी एवं समाजसेवी अमीर हमजा से बात करने पर उन्होने बताया कि ईद वाले दिन मेरे सभी जानने वाले लोगों का दिन भर तांता लगा हुआ था।जिसमें सभी धर्मों के लोग समान रूप से शामिल थे। सभी आने जाने वाले लोग मेरे पारिवारिक रिश्तेदार की तरह हैं। हमज़ा ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक एवं नेता वीरेंद्र राय एवं डॉ. ओम प्रकाश गिरि जी मेरे बड़े भाई और अभिभावक की तरह हैं। मेरे द्वार पर आकर मुझे और मेरे परिवार के लोगों को अपना आशीर्वाद दिया और हमारी खुशियों में समान रूप से शामिल हुए थे।

नेता बलिराम पटेल, फेंकू यादव, गुड्डू शर्मा, तेज बहादुर यादव, अजय यादव आदि अनगिनत लोगों ने हमजा से मिलकर सेवइयां खाईं और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया। बातचीत में अमीर हमज़ा ने नगर के सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा को कायम रखने की लोगों से अपील कर सभी आगंतुकों का हृदय से आभार प्रकट किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …