गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) काशी प्रांत का चार दिवसीय अभ्यास वर्ग आज वृहस्पतिवार को सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज में कोविड नियमों का पालन करते हुए शुरू हुआ। अभ्यास वर्ग में एबीवीपी के इतिहास विकास, कार्यपद्धति, परिसर इकाई, परिसर सक्रियता जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अभ्यास वर्ग एबीवीपी के कार्य का एक अभिन्न अंग है। परिषद का यह अभ्यास वर्ग वर्ष 2014 में आखिरी बार ग़ाज़ीपुर में लगा था। अभ्यास वर्ग 3 जुलाई तक चलेगा। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी प्रांत अध्यक्ष सुचिता त्रिपाठी, प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी व प्रांत मंत्री अत्यनेद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। ग़ाज़ीपुर जिला संयोजक ने बताया कि अभ्यास वर्ग हमारे कार्यकर्ताओं का सर्वांगीण विकास करने का संगठन का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा है। हम कार्यकर्ताओं को देश विदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करने के साथ साथ कैम्पस में परिसर सक्रियता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम जी, काशी प्रान्त प्रचारक रमेश जी, राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …