गाजीपुर। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, ददरीघाट के तत्वावधान में 29 मार्च “शुक्रवार” को सांयकाल 5:00 बजे से श्री चित्रगुप्त मंदिर ददरीघाट स्थित में होली मिलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित है। जिसमें प्रमुख रूप से फजीहत गहमरी, डॉ रश्मि शाक्या, विनय राय बबुरंग, बादशाह राही एवं मधु गाजीपुरी के साथ भारत के ख्यातिलब्ध कवि और शायर भाग लेंगे। इसका संचालन देश के ख्यातिलब्ध और प्रसिद्ध कवि हरिनारायण सिंह (हरीश जी) करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सभा के मंत्री अजय श्रीवास्तव ने सभी नगरवासियों से निवेदन किया है कि उक्त अवसर पर पधार कर होली मिलन समारोह का आनंद उठाएं।