सौंपा ज्ञापन

ज़मानियां। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 17 के सदस्य प्रमोद कुमार यादव ने पालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपा । नाली मरम्मत सहित सौर ऊर्जा लाइट को सही कराने की मांग की।
प्रमोद कुमार यादव ने बताया की स्टेशन बाजार स्थित आदर्श बालिका विद्यालय के पास आए दिन नाली जाम होने के करण नाली का गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है। जिससे राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में उस नाली को कवर कराने‚ विद्यालय के पास इंटरलॉकिंग कराने आदि सहित सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट वार्ड में कई जगहों पर खराब है। जिसे ठीक कराने की मांग की। वही उन्होंने बताया कि उसी विद्यालय पर बूथ भी बनता है। जिस पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने आश्वासन दिया कि जनहित का ध्यान रखते हुए जल्द मांगों को पूर्ण कर दिया जाएगा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …