पारिवारिक,सामाजिक उपेक्षा का शिकार है स्त्री स्वास्थ्य: डा. सुरभि राय

महिला चिकित्सा को विशेष ध्यान की जरूरत

मुहम्मदाबाद(गाजीपुर) स्त्री चिकित्सा की ओर विशेष ध्यान की आवश्यकता है। यह क्षेत्र सामाजिक और पारिवारिक उपेक्षा का शिकार है। ग्रामीण इलाकों में स्थिति और विकट है।रविवार को मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर सिलाईच के पंचायत भवन पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में मरीजों का उपचार करने के बाद उक्त बातें स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुरभि राय ने कहीं।


उन्होंने ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों तक महिलाओं की पहुंच सीमित है।यहां तक कि गर्भवती महिलाओं का इलाज भी नीम हकीमों के सहारे है। गर्भावस्था और उसके बाद सर्वाधिक चिकित्सकीय परामर्श में रहने की आवश्यकता होती है। डा. सुरभि राय ने कहा कि प्रसव के दौरान आपरेशन अंतिम विकल्प होता है। नार्मल डिलीवरी पहली प्राथमिकता होती है।शिविर के दूसरे चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. शिवम राय ने कहा कि कमर और घुटने के दर्द से अधिकांश लोग परेशान हैं। ब्लडप्रेशर और सुगर की तरह लोग इसके शिकार हो रहे हैं। जीवनशैली में परिवर्तन और विटामिन्स के प्रयोग से इससे बचा जा सकता है। शिविर के आयोजक ग्राम प्रधान संघ मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष और सिलाईच के प्रधान बृजलाल यादव ने चिकित्सक द्वय,पैरामेडिकल स्टाफ, ट्रस्ट के प्रति आभार ज्ञापित किया। ट्रस्ट के सचिव इंद्रासन राय ने शिविर से लाभान्वित मरीजों, आयोजक का उत्साह वर्धन करते हुए आश्वस्त किया कि ट्रस्ट की ओर यह सेवा कार्य जारी रहेगा।इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष इंद्रासन राय, डोमनपुरा के प्रधान हरिश्चंद्र यादव, गोपाल राय, संजय राय सुमन,गायत्री राय, शशिकला मिश्रा, मालती यादव, नीलम, संजू, मीरा, अनिल राय, बबुआ राय, अमित राय, ढुनमुन राजभर,देवंती आदि का शिविर में सार्थक सहयोग रहा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …