सादात। लोकसभा चुनाव और पर्वों के मद्देनजर सादात पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने मंगलवार की शाम नगर में फ्लैग मार्च किया।
सीआईएसएफ कंपनी 571 के कंपनी कमांडर डीके पांडेय तथा मखदुमपुर चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस और दो सेक्शन सीआईएसएफ जवानों ने गश्त करते हुए लोगों को निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। स्थानीय थाने से रेलवे स्टेशन, पूर्वी तिराहा, मुख्य बाजार होते हुए रघुवंश चौराहा तक फ्लैग मार्च के दरम्यान जगह जगह लोगों से संवाद करके कंपनी कमांडर डीके पांडेय एवं एसआई रविन्द्र कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की। फोर्स ने जनता को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरह से संपन्न होंगे। किसी तरह का किसी भी वोटर को भय नहीं रहेगा। उधर एकसाथ काफी संख्या में फोर्स को देखकर लोगों में भय उत्पन्न हुआ, लेकिन जब उन्हें इसके बारे में जानकारी दी गई तो लोगों ने खुद को सुरक्षित महसूस किया। जनता ने भी फोर्स को शांति व्यवस्था बनाये रखने का भरोसा दिलाया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …