जालिम सरकार से लड़ने को निकला हूं सर पर कफन बांध : अफजाल अंसारी

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के जमानियां विधान सभा में पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सेवराई स्थित व्यायामशाला परिसर में बुधवार को बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मलेन आरंभ होने के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव, मन्नू सिंह के साथ साथ तमाम कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सिंह तथा अफजाल अंसारी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
सम्मेलन की शुरुआत सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव और महामंत्री भगवान यादव के समाजवादी गीत से हुआ।
अपने स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मोदी-योगी सरकार देश प्रदेश के लिए अभिशाप बन गयी है। देश के किसान और नौजवान भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है । इसके बावजूद मोदी जी लाज हया छोड़ विकास का झूठा ढिंढोंरा पीट रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम सबके लिए चुनौती है। हम सबके समक्ष लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है।यदि हम उनके झूठ,फरेब और साजिश से नहीं बचे तो यह लोकतंत्र का अंतिम चुनाव होगा।उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा अपने ऊपर किये गये इंतहा जुल्म ,दमन और उत्पीड़न का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बिना कसूर और खता की सजा दे रही है । गरीब और कमजोर को न्याय दिलाना ही मेरा जुर्म बन गया है। उन्होंने कहा इस जालिम सरकार से लड़ने के लिए सर पर कफन बांधकर निकल पड़ा हूं । यह सरकार चाहे जितना जुल्म कर ले ,मरना गंवारा है मगर झुकना नहीं।उन्होंने भाजपा के इस बार चार सौ के पार के नारे पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में मदहोश है, वह खुद नहीं बल्कि उनका गुरुर बोल रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता सत्ता से बेदखल कर उनके गुरुर को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने ईडी सीबीआई और इलेक्ट्रानिक मीडिया को भाजपा का कवच बताते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी भाजपा को नहीं बचा पायेगी । किसान और नौजवान वक्त का इंतजार कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ का कारोबार करती है। हम सबको जनता के बीच जाकर इनके झूठ का पर्दाफाश करने की जरूरत है।
इस अवसर पर विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा के जुल्मों सितम के आगे समाजवादी झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में है। अपनी पराजय निकट देख वह अपना आपा खो बैठी है। वह विरोधी दलों के नेताओं को जेल में डालकर अपने नापाक मंसूबों को पूरा करना चाहती है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का जुल्म लगातार बढ़ता जा रहा है। न उसे लोकतांत्रिक मान्यताओं का ख्याल है और न ही संवैधानिक मर्यादाओं का। उनके जुल्म और दमन से प्रदेश का नौजवान, किसान,छात्र सभी आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का नौजवान भाजपा के जुल्मों सितम के आगे झुकने वाला नहीं है। समाजवादी पार्टी उनके जुल्म और दमन का डटकर मुकाबला करेगी ।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार से उपजे जनाक्रोश के चलते धर्म की आड़ में छिप रही है भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का बेरोजगार नौजवान रोजगार न मिलने के चलते अपनी डिग्रियाँ फूंक रहा है और आत्महत्या कर रहा है। लेकिन भाजपा सरकार को न हया है न लाज। इस सरकार के अंदर न नैतिकता है न संवेदना।

सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक उमाशंकर सिंह,शंभू अकेला, जमां खां,संतोष कुशवाहा,औरंगजेब खां,अरुण कुमार श्रीवास्तव, तौकीर खां,सरफराज खां,सुरेन्द्र यादव, श्री राम यादव,अब्दुल कलाम खां,विजय यादव, आकाश यादव, जमालुद्दीन खां,शिवजी सिंह,आजाद राय, संजीत कुशवाहा,रिषु यादव, रामाशीष यादव, सुग्गु यादव आदि उपस्थित थे। संचालन मन्नू सिंह ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …