विशेषज्ञ चिकित्सा के अभाव का होता है दुष्परिणाम: डा. सुरभि राय

महेशपुर प्रथम में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर


सैकड़ों मरीजों का इलाज किया डा. सुरभि, डा. शिवम राय ने

भांवरकोल। विशेषज्ञता के साथ इलाज और जांच न होने का असर गर्भवती महिलाओं,प्रसूताओं और उनके बच्चों पर साफ दिख रहा है।बगैर जरुरत के जांच, जरूरी जांच का अभाव सामान्य बात है। रविवार को मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से महेशपुर प्रथम में आयोजित स्वास्थ्य जागरुकता एवं चिकित्सा शिविर में मरीजों के उपचार के बाद उक्त बातें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. सुरभि राय ने कहीं।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के विशेष देखकर की जरूरत है। चिकित्सकीय परामर्श में गर्भवती के रहने पर डिलीवरी के वक्त आपरेशन की न्यूनतम आवश्यकता पड़ती है।
शिविर के दूसरे चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. शिवम राय ने कहा कि कमर और घुटने के दर्द से अधिकांश लोग परेशान हैं। ऐसी परेशानी का सामना कर रहे मरीजों को चिकित्सक के परामर्श से दिनचर्या निर्धारित करना चाहिए। सावधानी न रखने पर तकलीफ बढ़ जाती है।
ट्रस्ट के सचिव इंद्रासन राय ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS)दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़ और जयपुर से शिक्षित दोनों चिकित्सक अपनी सेवाएं ट्रस्ट के माध्यम से गांवों में अपनी सेवाएं शिविर के माध्यम से दे रहे हैं। यही नहीं अपनी ओर से व्यवस्था कर मरीजों को दवाएं भी मुफ्त में वितरित कर रहे हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश प्रधान ने कहा कि डा. सुरभि राय और डा. शिवम राय की सेवाएं मिलती रहेंगी तो यह शिविर का कार्यक्रम जारी रहेगा। आयोजक महेशपुर के प्रधान जुनैद खां ने डा. सुरभि राय ,डा.शिवम राय और ट्रस्ट के प्रति आभार जताया और कहा कि शिविर के माध्यम से सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए। महिलाओं में विशेष जरूरत महसूस हुई। इस मौके पर मुन्ना यादव पहलवान, अब्दुल्ला, खुर्शीद खां,फिरोज, जितेंद्र राय, गोपाल राय, संजय आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …