रेवतीपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में मानव कल्याण हेतु स्थानीय गांव के बुढ़वा महादेव जी के मंदिर के पास तीन दिवसीय 108 कुण्डीय नारी शक्ति राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ की शुरुआत 5 मार्च को होगी। 8 मार्च तक यज्ञ चलेगा। 5 मार्च मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे विराट मंगल कलश शोभायात्रा निकलेगी, 5 से 8:00 तक युग संगीत एवं प्रवचन 6 मार्च बुधवार को सामूहिक जप ,ध्यान, प्रज्ञायोग व्यायाम, देव पूजन गायत्री महायज्ञ होगा। संगीत प्रवचन 8 मार्च शुक्रवार समापन के समय गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार पूर्णाहुति प्रसाद वितरण सत्कार्यों का अभिनंदन । इस महायज्ञ में पुंसवन, नामकरण, अन्नप्राशन, मुंडन,विद्यारंभ, यज्ञोपवीत (दीक्षा) विवाह आदि सभी संस्करण निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे । जिसमें गांव एवं क्षेत्र के लोगों को रहने एवं यज्ञ में आहुतियां देने के लिए विशाल वाटर प्रूफ टेंट एवं लाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ यज्ञ में आहुतियां देने के 108 कुण्डों को बनाया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि इस महायज्ञ में काफी भीड़ उमड़ेगी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …