निकली शोभायात्रा

सदात। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सदात नगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।शिवलिंग और लक्ष्मीनारायण की झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा के माध्यम से लोगों में आध्यात्मिक जागृति लाने का प्रयास किया गया। साथ ही मानव जीवन की कुरीतियों से दूर होकर श्रेष्ठ जीवन जीने का संदेश दिया गया।
टाउन एरिया कार्यालय के निकट स्थित मां काली मंदिर से शुरू होकर शोभा यात्रा बाजार भ्रमण करते हुए पुनः यहीं आकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में शामिल ब्रह्माकुमारी बहनें और पुरुष हाथों में आध्यात्मिक श्लोगन लिखी तख्तियां और परमात्मा शिव का अंकित शिवध्वज लिए चल रहे थे। इस दौरान सब सत्यों में सत्य महान शिव परमात्मा है सर्व महान, जब छोड़ेंगे पांच विकार तभी मिटेगा भ्रष्टाचार और शिव परमात्मा करे ललकार छोड़ो छोड़ो पांच विकार, जैसे नारा लगाते हुए मानव जीवन की कुरीतियों से दूर रहकर श्रेष्ठ जीवन जीने की कला सीखने की अपील किया गया। साथ ही राजयोग की साधना के बारे में जानकारी दी गई। लक्ष्मीनारायण के रूप में बीके करिश्मा और काजल रही। शोभा यात्रा में शाखा संचालिका बीके निर्मला, बीके स्मिता, संजू, प्रीति, संध्या, करिश्मा, काजल, अनिल जायसवाल, शिवकरण, श्याम किशोर अग्रवाल, वीरेन्द्र यादव, संजय कुशवाहा, उमाशंकर उपाध्याय, बालचंद्र आदि रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …