सहकारी समिति हुई सील

अधिकारियों के निर्देश पर साधन सहकारी समिति शेरपुर सील।

गाजीपुर । सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में शनिवार को भांवरकोल क्षेत्र की साधन सहकारी समिति शेरपुर को सील कर दिया। ज्ञात हो कि पिछले दो माह से सेवानिवृत्त समिति के पूर्व सचिव तारकेश्वर कुशवाहा द्वारा चार्ज का हस्तांतरण नहीं किए जाने से इस समिति से जुड़े सैकड़ों किसान उर्वरक आदि नहीं मिलने से काफी हलकान थे। जिसकी शिकायत समिति के अध्यक्ष कृष्णकान्त राय ने विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सहकारिता एडीओ कोआपरेटिव कन्हैया लाल मौर्य दोपहर पुलिस बल के साथ समिति पर पहुंचकर समिति को सील कर दिया। इस सम्बन्ध में कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि पूर्व सचिव के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बताया कि अधिकारियों के निर्देश के बाद समिति का संचालन शीघ्र शुरू किया जाएगा।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्णकान्त राय, पुलिस चौकी शेरपुर इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा, अवधमुनी यादव, प्रधान प्रतिनिधि जयानंन्द राय, ओमप़काश राय, राम अवतार यादव, अश्विनी राय,अन्जनी राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …