नायाब तहसीलदार ने बांटा स्मार्ट फोन

रेवतीपुर। स्थानीय गदाधर श्लोक महाविद्यालय में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में 365 छात्र, छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किया गया । स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे थे । स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार किसी सक्षम अधिकारी के द्वारा वितरित किया जाना है तो इस मौके पर उपजिलाधिकारी के किसी कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते नायब तहसीलदार पंकज सिंह के द्वारा वितरित किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेन्द्र राय, डॉ पुष्पा राय, मनोज राय, अक्षय, भूपेश राय, ओमप्रकाश कुशवाहा, संतोष पाण्डेय, आशुतोष राय, कमला राय,भरत राम, उपेन्द्र खरवार समेत महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …