हाथ में ज्ञान का भंडार, करें सदुपयोग

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत कुशलपाल सभागार में वाणिज्य एवं कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य नियंता प्रोफेसर (डॉ०) एस०डी० सिंह, स्मार्टफोन योजना के नोडल अधिकारी प्रोफेसर (डॉ०) एस० एन० सिंह कर्मचारी नेता विवेक सिंह “शम्मी” ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तदोपरांत विषय स्थापना और मुख्य अतिथि के स्वागत के क्रम में प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय का उद्बोधन हुआ। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सूचना क्रांति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र-छात्राएं इस तकनीकी युग के अनुरूप स्मार्ट बन सकते हैं।उन्होंने बताया कि आज के युग में युवाओं को ऑनलाइन अध्ययन के लिए शासन की ओर से दिए जाने वाले स्मार्टफोन / टैबलेट का सदुपयोग करना चाहिए।
मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह प्रसन्नता का विषय है कि स्मार्टफोन के माध्यम से आज योगी आदित्यनाथ सरकार ने ज्ञान का भण्डार आपके हाथों में प्रदान किया है। आप द्वारा स्मार्टफोन का उपयोग केवल ज्ञान के वृद्धि के लिए होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने देश के युवा शक्ति का आवाहन किया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान प्रदान करें। प्रधानमंत्री का मानना है कि युवाओं के बल पर ही भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। देश व दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो सपना देखा हैं, वह सूचना क्रांति के सकारात्मक प्रभावी क्रियान्वयन से ही सफल होगा। इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना चलाकर युवाओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट उपलब्ध करा रहे हैं। श्री राय ने हर्ष व्यक्त किया कि वह इसी कालेज से विज्ञान स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण किए थे और आज स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर वह आए हैं। यह उनके लिए हर्ष का विषय है। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य नियंता प्रोफेसर (डॉ०) एस०डी० सिंह परिहार ने कहा कि मुख्य अतिथि अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकालकर महाविद्यालय परिसर में आना सुनिश्चित किए यह महाविद्यालय परिवार के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सकारात्मक रूप से सरकार की ओर से दिए जाने वाले मोबाइल का सदुपयोग कर अपने पठन-पाठन को सहज बनाना चाहिए।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर (डॉ०) एस०एन० सिंह के साथ ही डॉ० रामदुलारे, डॉ० योगेश कुमार, डॉ० हरेन्द्र सिंह, डॉ० रवि शंकर वर्मा, डॉ० रवि शेखर सिंह, डॉ० विजय कुमार सिंह, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर श्रवण कुमार शुक्ला, डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह, श्री अविनाश चंद्र, डॉ० अभिषेक यादव, डॉ० गौतमी जायसवारा, डॉ०आलोक रंजन श्रीवास्तव , डॉ०अशोक कुमार डॉ० पीयूष कांत सिं, डॉ०अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ० नितीश कुमार सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, डॉ० शशिशेखर आदि के साथ स्टेनो संजय श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक विजय कुमार सिंह, अमितेश कुमार, कृष्ण मुरारी, सुनील, शिवबचन, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …