गाजीपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गुरुवार को सादात नगर में आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। राधा कृष्ण मंदिर (ठाकुरद्वारा) से निकली शोभायात्रा मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, रघुवंश चौराहा, बस स्टैण्ड होते हुए पुनः यहीं आकर समाप्त हुई। इस दौरान 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु नर, नारी और युवक युवतियों संग बच्चों ने पूरे नगर का भ्रमण किया। शोभायात्रा के आगे जहां घोड़े चल रहे थे, वहीं रथ पर कृष्णा कुशवाहा, पीयूष वर्मा, आकाश कुशवाहा और आयुष गौड़ क्रमशः राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का रूप धारण किए बैठे थे। इस मनमोहक झांकी का दर्शन कर आस्थावान नगरवासी निहाल रहे। इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष और डीजे पर बज रहे भक्तिमय गीतों से पूरे नगर का माहौल धर्ममय बना रहा। जगह जगह झांकी पर पुष्प वर्षा की गई और आरती उतारी गई। शोभायात्रा में वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ ही भरी संख्या में आस्थावान श्रद्धालु नर नारी और बच्चे शामिल रहे। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सादात थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी अपने हमराहियों संग मौजूद रहे।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …