सादात। केदार फौजदार पीजी कॉलेज गुरैनी शादियाबाद में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कालेज में अध्ययनरत बीए, बीएससी, बीएड 2023 के उत्तीर्ण कुल 533 छात्र-छात्राओं को जखनियां के तहसीलदार ध्रुव सिंह और प्रबंधक सुरेन्द्र यादव ने स्मार्टफोन वितरित किया। इसे पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा वितरित किए जा रहे उक्त फोन के जरिए ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।
कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद विद्यार्थियों ने प्रेरणादाई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि तहसीलदार ध्रुव सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं, जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने के उद्देश्य से यह सराहनीय कदम उठाया है। छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। प्रबंधक सुरेन्द्र यादव ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। इस अवसर पर कालेज के 533 छात्र-छात्राओं को फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम में संस्थापक रामवृक्ष सिंह, कालेज के निदेशक सुरेन्द्र यादव, सहनिदेशक उपेन्द्र यादव, प्राचार्य डा. सरोज कुमार द्विवेदी, प्रवक्ता राजेश सिंह सहित समस्त शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …