खिचड़ी सहभोज के लिए आमंत्रण

गाज़ीपुर। पिछले 25 वर्षों से गाज़ीपुर एवम पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुसहर वनवासी समाज को समर्पित सेवा समर्पण संस्थान की ओर से इस वर्ष भी समरसता खिचड़ी सहभोज का आयोजन, रेलवे क्रासिंग पर जौनपुर रोड,औड़िहार में किया गया है ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ,अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुभाष पासी ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह व युवा राजनेता अभिनव सिन्हा होंगे। पिछले 25 वर्ष से सतत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समरस समाज निर्माण व महादलित समाज का स्वाभिमान जागरण है।इस कार्यक्रम में वनवासी नगरवासी एक साथ एक पांत में खिचड़ी भोज करते हैं तथा गरीब लोगों की नर सेवा नारायण सेवा भाव से सेवा की जाती है तथा अपनी सनातन संस्कृति के संवर्धन संरक्षण हेतु विमर्श भी किया जाता है।संस्था के प्रदेश सह मंत्री संजीव गुप्ता ने सभी लोगों को इस आयोजन में आमंत्रित किया है।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …