जनपद के 441मंदिरों पर भजन कीर्तन

गाजीपुर । 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शासन के निर्देश के क्रम में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद के समस्त प्रमुख राम मन्दिरों, बाल्मिकी मन्दिरों, हनुमान मन्दिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन, कीर्तन, रामायण पाठ, रामकथा के माध्यम से भगवान श्रीराम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यों की स्थापना का आदर्श प्रस्तुत कर लोगो को जानकारी दी जायेगी।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षत में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों
को निर्देशित किया कि जनपद के सभी 16 विकास खण्डों, सातों तहसीलों एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों में मिला कर कुल लगभग 441 मन्दिरों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। जनपद के ब्लाक/तहसील स्तर पर टीम कमेटी गठित कर कार्यक्रम सकुशल भव्य रूप से अयोजन किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।  श्रीराम महोत्सव के अवसर पर श्रीराम कथा, सुंदर कार्ड भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम का समापन 22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित श्री राम मंदिर की प्राण -प्रतिष्ठा के साथ होगा।
स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा 14 से 22 जनवरी तक सभी नगर निकायों द्वारा तथा पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई करायेंगे। इसके अतिरिक्त सभी कार्यालयों/मन्दिरों में प्रत्येक दिन वृहद सफाई अभियान चलाया जायेगा। 22 जनवरी को सभी मन्दिरों पर दीपोत्सव कार्यक्रम के अलावा समस्त कार्यालयों पर भव्य सजावट, प्रकाश व्यवस्था भी करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सौंपे गये दायित्यों का निर्वहन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जनपद के निवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों से अपील किया है कि जनपद के प्रमुख मंदिरों पर रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन कराये जाने में सहयोग करेंगे तथा श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से कराएंगे।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, मुख्य विका अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, शहरी/ग्रामीण, उपजिलाधिकारी, पर्यटन अधिकारी के साथ समस्त सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …