गाजीपुर! 47 वें आपात काल दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने आज शनिवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान मे गोष्ठी आयोजित कर काला दिवस के रूप मे मनाया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए उप्र सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि 21 माह के आपातकाल के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को प्रतिबंधित, कार्यालयों मे ताला के साथ संवाद की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करते हुए प्रेस की आजादी छीन ली गई थी।उन्होंने कहा कि इस दौरान विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को जबरदस्ती जेल मे ठूंस दिया गया था।और उसी का परिणाम था की जनता के आक्रोश के कारण 1977 मे गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज विश्व का हर देश प्रधानमंत्री के पिछे चल रही है। इंदिरा गांधी तानाशाही प्रवृत्ति की थी ।उनके सामने उनके पार्टी के नेता ही अपनी बात नही कह सकते थे। श्री मिश्र ने लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर ध्यान आकृष्ट कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर ने कहा कि भारत मे सदैव से अत्याचारी शक्तियों का बर्चस्व रहा है जिनके अत्याचारों के दमन और जनता के कल्याण के लिए दैवीय शक्तियों ने अवतार लिया है।इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र के अधिकारों का दुरुपयोग किया था। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि आपातकाल के दौरान जनता की दुर्दशा एवं संवैधानिक अधिकारों के हनन कि गाथाओं को सुनकर मन आश्चर्य चकित रह जाता है कि लोकतंत्र को घाव देने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके लोग आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे है।उन्होंने मौजूद लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करते हुए कहा कि आपका त्याग और बलिदान व्यर्थ नही है।आप लोगों की वीरगाथा चेतना मे स्मरणीय रहेगी। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने गोष्ठी का आरम्भ करते हुए आपातकाल पर विस्तार से विचार रखा। कार्यक्रम का समापन पुर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने किया। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी बाल्मीकि सिंह,विजय शंकर चतुर्वेदी, बृजभूषण पांडेय, राम जी गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, शिवपूजन गुप्ता, पारस सिंह,प्रेम सिंह,उदय प्रताप सिंह,दयाशंकर द्विवेदी एवं ओमप्रकाश अरूण ने भी अपने संस्मरण व्यक्त करते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार को धिक्कारा। कार्यक्रम मे लोकतंत्र सेनानियों को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम मे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, सुनिल सिंह,ओमप्रकाश राय,अवधेश राजभर प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय,विनोद अग्रवाल,रामनरेश कुशवाहा,ओमप्रकाश राम,संकठा प्रसाद मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,लाल जी गोड़,साधना राय,जितेन्द्र नाथ पांडेय, अमरेश गुप्ता, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद,अनिल पांडेय, विष्णु प्रताप सिंह,विवेकानंद पांडेय, कृष्णानंद राय,डा प्रदीप पाठक संतोष जायसवाल,कार्तिक गुप्ता जिला संयोंजक सोशल मीडिया,आलोक शर्मा जिला संयोंजक आई टी,सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मान कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …