गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है, अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर भाजपा के नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध को रोक पाने में पूरी तरह से असफल और लाचार हैं। भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, फर्जी पुलिसिया कार्यवाही और अपराध रोकने में असफल सरकार के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस पार्टी डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपेंगे पत्रक। ये बातें मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कांग्रेस कैंप कार्यालय, सकलेनाबाद में एक प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के एनसीआरबी रिपोर्ट आंकड़ों के अनुसार महिलाओं पर अपराध में यूपी पहले स्थान पर है और इसी रिपोर्ट के अनुसार देश में होने वाले अपराधों में 15% अपराध सिर्फ उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि पीएम मोदी की लोकसभा काशी में आईआईटी छात्र के साथ अश्लील और घिनौनी करतूत करने वाले भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता निकले, अंत तक उन्हें बचाने का प्रयास हुआ लेकिन सच को बहुत देर तक नहीं छुपाया जा सकता, आज बीजेपी का काला सच सबके सामने है। मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर के विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस ने कथित मुठभेड़ में मार दिया , बताया गया कि वो इनामी बदमाश था, जबकि उसके ईनाम की धनराशि साजिश द्वारा बढ़ाकर उसे गंभीर अपराधी दिखा दिया गया था। कांग्रेस पार्टी उसके इनकाउंटर के न्यायिक जांच की मांग करती है क्योंकि विनोद उपाध्याय बीजेपी का राजनीतिक विरोधी था। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने भी भाजपा सरकार पर बेलगाम महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला अपराध और फर्जी पुलिसिया कार्यवाही पर कठघरे में खड़ा करते हुए बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और बताया कि वर्ष 2002 में जब 21 वर्षीय बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था तब वह गर्भवती थी, उसके परिवार में सात लोगों की हत्या हुई थी, जिसमें गुजरात हाई कोर्ट से सरकार की लापरवाही से आरोपी बच रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही का जो आदेश दिया है, वो भाजपा सरकार के चाल चरित्र और दोहरे मापदंड को उजागर करता है। हम लोगों की मांग है कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोगों पर राज्यपाल जांच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य रविकांत राय पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, एवं चंद्रिका सिंह , हामिद अली,राजेश विश्वकर्मा, आलोक यादव,झुन्ना शर्मा, ओमप्रकाश पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।