172 को मिली नौकरी

गाजीपुर। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत सोमवार को समता पीजी कॉलेज सादात में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें पंजीकृत 468 अभ्यर्थियों में से 172 का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। इनमें से पासपोर्ट धारक 57 अभ्यर्थियों को विदेश में नौकरी का अवसर मिलेगा। रोजगार मेले में कुल 12 नियोक्ता कंपनियों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रोजगार मेला के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वृजेंद्र राय ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का गुणगान करते हुए जनता से इसका लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने रोजगार पाने वाले अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिन युवक युवतियों को आज रोजगार हेतु आफॅर लेटर मिला है, वह इसे जीवन का प्रथम अवसर मानकर अपने कैरियर की शुरूआत करें और अपने परिवार के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोगी बनें। जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाया है वह आगे लगने वाले रोजगार मेलों में प्रतिभाग कर अपनी योग्यता को सिद्धकर करते हुए रोजगार हासिल करें। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, प्रबंधक सभाजीत सिंह, बीडीओ डा. सरजीत सिंह, सीएम फेलो डा. बृजेश कुमार, विवेकानंद सिंह, संयोजक प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार डा. एके राय, सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, प्रतीक गुप्ता, जयप्रकाश, सुरेश यादव, डा. विंध्याचल सिंह यादव, डा. जयमोहन झा सहित छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …