गाजीपुर/भांवरकोल । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हैदरिया पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सपा मुखिया श्री यादव के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते हैदरियां होते बलिया जाने की सूचना पाकर जनपद के अलावा बलिया जनपद से कुछ पूर्व मंत्री सहित अन्य कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के मिलन केंद्र के पास सुबह से ही इकट्ठा होना शुरू हो गए। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते अपराह्न लगभग 1:08 पर जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैदरिया पहुंचे इकट्ठे लोग उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े। लगभग एक मिनट तक रुके पूर्व मुख्य मंत्री से हर कोई हाथ मिलाने को बेताब दिखा। सपा मुखिया अखिलेश यादव वाहन पर खड़े होकर अभिवादन स्वीकार करते सर्विस लेन के रास्ते करीमुद्दीनपुर होते बलिया के लिए प्रस्थान किए। बलिया से वापस आते समय शाम को फखनपुुरा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने 2024 में होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देकर 2014 में बनी सरकार को 2024 में सत्ता से हटाने का आह्वान किया।क्षेत्रीय विधायक सुहेब अंसारी ‘मन्नू’ के अलावा पूर्व विधायक सिबग्तुल्लाह अंसारी , जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव प्रदेश में पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी,नारद राय, रामगोविंद चौधरी के अलावा रईस अंसारी, वीरेंद्र यादव, विक्रमा यादव, रामजी राय, अब्दुल वाजिद, नदीम अहमद, रामकृत यादव आदि ने स्वागत किया।लोगों की भीड़ से राष्ट्रीयराजमार्ग तथा पूर्वांचलएक्सप्रेस वे का आवागमन बनाए रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री की सकुशल यात्रा की व्यवस्था में क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण तथा थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …