गाजीपुर। मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के संस्थापक चौधरी हरिनारायण राय की मूर्ति का अनावरण शनिवार को शेरपुर के ही मूल निवासी एवं पत्रकार तथा भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर उपेंद्र राय ने किया। विद्यालय परिवार द्वारा चौधरी हरि नारायण राय की मूर्ति अष्ट शहीद इंटर कॉलेज परिसर में स्थित ऐतिहासिक चौधरी हाल में की गई । इस अवसर पर चौधरी हरिनारायण राय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि उपेंद्र राय ने कहा कि चौधरी हरिनारायण राय जी का शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान है । क्योंकि आजादी पूर्व जब लोग प्राथमिक शिक्षा से भी वंचित थे चौधरी हरिनारायण राय ने इंटर कॉलेज की स्थापना की। उनका योगदान युगों युगों तक अक्षुण रहेगा। मूर्ति स्थापना के माध्यम से उनकी स्मृतियों को सजाने का कार्य आज किया गया है। इसके लिए मैं विद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूं ।इस अवसर पर राहुल हास्पीटल मऊ के निदेशक डा. एस.एन. राय ने कहा कि चौधरी हरिनारायण राय महान व्यक्तित्व के धनी थे। गुलामी के दौरान क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाकर वे महामानव बन गए। उन्होंने मैं भी इस विद्यालय का पुरातन छात्र रहा हूं। ऐसे व्यक्तित्व के धनी चौधरी हरिनारायण राय की प्रतिमा का अनावरण ऐतिहासिक अवसर है। विद्यालय के उत्थान में हर संभव सहयोग करूंगा। प्रधानाचार्य शिव शंकर गिरी, कार्यक्रम के संयोजक एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर राय, इफको निदेशक विजय शंकर राय ,अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के प्रबंधक अवध किशोर राय, भाजपा नेता आनन्द राय मुन्ना एवं क्षेत्र के समाज सेवा पत्रकारिता शिक्षा जगत के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …