गाजीपुर। सादात ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मिर्जापुर के मूल निवासी एवं भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक कमलाकर सिंह की छोटी पुत्रवधू ज्योति कुमारी का दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर शुभेच्छुओं और ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। कमलाकर सिंह के बड़े पुत्र रवि सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ और बड़ी बहू डा. सोनम सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, जबकि छोटे पुत्र राहुल सिंह इंजीनियरिंग करने के बाद पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं। ज्योति कुमारी ने दिल्ली से प्राथमिक शिक्षा के साथ ही श्रीराम कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल करने के उपरांत यह सफलता अर्जित किया है। इस उपलब्धि पर बैजल बघेल इंटर कालेज मिर्जापुर के हेड लिपिक कैलाशनाथ सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, लाल बहादुर सिंह, संदेश सिंह, रामाश्रय कन्नौजिया, उमेश सिंह आदि ने हर्ष जताया है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …