गाजीपुर। प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल यूसुफपुर खंडवा में आयोजित बाल मेला लोगों में कौतूहल पैदा करता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा तैयार विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों की सुगन्ध लोगों को अन्त तक आकर्षित करती रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने ज्ञानवर्धक, मनमोहक प्रस्तुति से मन मोह लिया।
विद्यालय के संरक्षक कृष्ण दत्त द्विवेदी ने बताया कि छात्र-छात्राओं की छिपी प्रतिभा को निखारने, उनका उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से विशाल विज्ञान प्रदर्शनी तथा बाल मेला का आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड से संचालित ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का प्रयोग कर बाल मेले में चार चांद लगा दिया।
बाल मेले में छात्र छात्राओं के ज्ञानवर्धक, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित विज्ञान, तकनीकी,मानवीय संरचना, ज्वालामुखी से निकलते लावा, पर्यावरण संरक्षण, सौर मंडल, सोलर ऊर्जा, रासायनिक प्रतिक्रियाएं, चन्द्रयान के सफल परीक्षण का उच्च स्तरीय प्रदर्शन सराहनीय रहा।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ
कार्यक्रम के अध्यक्ष डा.ए.के. राय जोनल सचिव उ.प्र. अपराध निरोधक समिति लखनऊ, मुख्य अतिथि डा. इन्दीवर रतन पाठक प्रोफेसर पीजी कालेज गाज़ीपुर तथा विशिष्ट अतिथि डा.अविनाश राय प्रोफेसर पीजी कॉलेज गाजीपुर व राजीव मिश्रा प्रवक्ता इण्टर कालेज मलिकपुरा
द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा माल्यार्पण कर किया गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा कार्यक्रम के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वय को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपने सारगर्भित उद्बोधन में अतिथियों ने बाल मेले के कार्यक्रमों की सफलता के लिए विद्यार्थियों व विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं में जहां मानसिक विकास तीव्र होता है, वहीं उनमें छिपी प्रतिभा भी सामने आती है। उनकी उसी प्रतिभा को निखारकर शिक्षक उनके लक्ष्य निर्धारण में सहयोग करता है।
अतिथियों द्वारा गत सत्र की संपादित परीक्षाओं, शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न विद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रेम सिंह रतन, विजय भान सिंह, संदीप सिंह मिंटू, ए के पांडेय, दुर्गेश विश्वकर्मा, नायाब रजा, इश्तियाक अंसारी,डी एन मिश्रा, श्वेता सिंह, दिनेश सिंह, शैलेश सिंह, धनंजय पांडेय, ज्ञानेंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता, जेपी यादव अखिलेश यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य जन तथा अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन संरक्षक कृष्ण दत्त द्विवेदी तथा संचालन छात्रा वैष्णवी सिंह व आर्या सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …