लोकतंत्र रक्षक सेनानी रामवृक्ष यादव को सपाइयों ने दी श्रृद्धांजलि



ग़ाज़ीपुर! समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, लोकतंत्र रक्षक सेनानी रामवृक्ष यादव जी को आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर जनता के दर्शन हेतु रक्खें गये पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि देते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने रामवृक्ष जी को महान नेता बताते हुए कहा कि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन का सफर शुरू करने वाले सरजू पांडे के अनन्य सहयोगी रहे रामवृक्ष जी का जीवन संघर्षों से भरा था । वह लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे ।इंदिरा जी की तानाशाही नीतियों के खिलाफ एवं लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष करते हुए आपातकाल में वह 19महीने तक सेन्ट्रल जेल नैनी में बंद‌ रहे । भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से सैद्धांतिक मतभेदों के चलते वह किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के साथ होकर भारतीय क्रान्ति दल में शामिल हो गए। आगे चलकर वह मुलायम सिंह जी के साथ हो लिए और जीवन के अन्त तक समाजवादी पार्टी के सदस्य बने रहें। वह सरलता और सादगी के पर्याय थे । वह सदैव गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे।
श्रृद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अमेरिका यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय,अरुण कुमार श्रीवास्तव,रामवचन यादव, दिनेश यादव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, रामनारायन यादव, सदानंद यादव,राजेंद्र यादव,अवधेश यादव, गोपाल यादव, चन्द्रेश्वर यादव, रामाशीष यादव, संतोष यादव,पारस यादव, राजीव यादव रामलाल प्रजापति, विजय शंकर यादव, द्वारिका यादव,अपरवल यादव आदि थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *