गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सर्पदंश से बचाव हेतु बैठक हुई। बैठक के दौरान बताया गया कि सर्पदंश से बचाव हेतु प्रदेश के 03 जनपदों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप लिया गया। इसमें हमारा जनपद गाजीपुर भी शामिल है। सर्पदंश से बचाव हेतु चिकित्सा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा राजस्व विभाग द्वारा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को मूर्तरूप दिये जाने हेतु प्रभावी अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित किया जाना है। सर्पदंश से बचाव हेतु पम्पलेट, पोस्टर एवं वैनर आदि के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना एवं आशा कार्यकत्रियों तथा मेडिकल उपचार के लिए प्रभावी कदम उठाया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा किट वितरण एवं बुकलेट छपवाने का कार्य शासन से वार्ता कर नमूना प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, वरिष्ठ कोषाधिकारी, तथा चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …