गाजीपुर संसदीय सीट पर खिलेगा कमल

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी वोटर चेतना महाभियान समीक्षा बैठक बुधवार जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव में गाजीपुर जिले के प्रत्येक बूथ पर कमल का परचम लहरा कर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में गाज़ीपुर की सहभागिता सुनिश्चित करना मेरा पहला नैतिक उद्देश्य है और गाजीपुर लोकसभा में कमल जरूर खिलेगा यह दावा भी है। उन्होंने कहा कि 2012 से 2016 तक लहुरी काशी में संगठन सेवा का अवसर मिला था वह अवसर एक बार संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ पूर्व में मिला स्नेह और प्यार सिर्फ ताजा ही नहीं हुआ बल्कि और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता निस्वार्थ सेवा कड़ी मेहनत के साथ करता है लेकिन फिर भी सांसद, विधायक नहीं होने का दंश भी झेल रहा है।
भाजपा ने जितना काम अल्प समय में किया है उतना काम अन्य दलों की सरकारों ने विगत 70 वर्षों में नही किया है।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर ने कहा कि संगठन के सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हों तथा 26 नवम्बर को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर हो यह हमारी जिम्मेदारी है।
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का महत्वपूर्ण समय चल रहा है और हमारा शीर्ष नेतृत्व लगातार इस बात को लेकर संवेदनशील है कि प्रत्येक व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है उसका नाम मतदाता सूची में शामिल हो।
पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है और आने वाले समय में देश में भारतीय जनता पार्टी की पुनःपूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
बैठक के अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं के हुए असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
जिला कार्यालय पर बैठक में उपस्थित जिला पदाधिकारियों तथा मोर्चा अध्यक्षों के अलावा सभी कनिष्ठ एवं वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,विजय शंकर राय,पूर्व विधायक सुनिता सिंह, सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, सुशीला सोनकर, अवधेश राय,प्रो शोभनाथ यादव,डा मुराहू राजभर, विस्तारक रविप्रकाश, राजेश राजभर, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, संयोजक सोशल मीडिया कार्तिक गुप्ता, पूनम मौर्य, साधना राय, मनोज बिंद, गुलाम कादिर राइनी, रूद्र प्रताप सिंह, विनोद खरवार, विश्वप्रकाश अकेला,रूद्रा पांडेय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …