ग़ाज़ीपुर! नगर के शिक्षण संस्थान एम0ए0एच0 इण्टर कॉलेज में चल रहे विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर 2022 के नौवें दिन अर्थात आज दिनाँक 03.06.2022 दिन शुक्रवार को ‘निबंध प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ट्रैफिक कंट्रोल इंस्पेक्टर सुशील कुमार मिश्रा जी का स्वागत कॉलेज के प्रधानाचार्य मु0 ख़ालिद अमीर व शिक्षकों ने गुलपोशी तथा कक्षा 11 की छात्रायें प्रियांशी मौर्य व तस्लीम परवीन ने इस्तक़बालिया गीत से किया। छात्र-छात्राओं ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व अद्भुत कला प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि सुशील कुमार मिश्रा जी ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना से 18-45 वर्ष तक के अधिकतम लोगों की मृत्यु से बहुत ही विकट परिस्थिति बन जाती है। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाचार्य मु0 ख़ालिद अमीर ने कहा कि विद्यालय के पाठ्यक्रम में यातायात नियमों को शामिल कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने से सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में अजय कुमार बिन्द ने प्रथम, प्रियांशी मौर्या ने द्वितीय, सना परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं लायबा नाज़ और विकास यादव सांत्वना के हक़दार रहे जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता में निखिल आनन्द गुप्ता प्रथम व मंजूरी ख़ातून द्वितीय स्थान हासिल किया। इस शिविर के दौरान आरिफ़ खां, मु0 सलीम, आकाश सिंह, शहाब शमीम, तस्नीम फ़ारूक़ी, अमरजीत बिन्द, मनोज कुमार, विनोद यादव, अफ़जल सुल्तान, लालमन, अहमद यूनुस, वसिउल्लाह, आदि लोग मौजूद थे। प्रतियोगिता के निर्णायक शम्स तबरेज़ खां, अबुल कैश, मनोज यादव व सुनील प्रजापति थे। कार्यक्रम का मनमोहक संचालन डॉ0 लईक अहमद सिद्दीकी ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …