सादात। नगर स्थित दक्षिणी रेलवे फाटक के पास सोमवार की देर शाम लगभग 22 वर्षीय अज्ञात युवक ने वाराणसी की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर लिया। काफी प्रयास के बावजूद युवक का नाम पता ज्ञात नहीं हो सका। उसने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, यह ज्ञात नहीं हो पाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मृतक ब्लू चेकदार शर्ट व ब्लू जींस पैंट पहने हुए था। घटना के बाद ड्राइवर ने मालगाड़ी को रोक दिया। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन को दी। थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि शव का शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
Check Also
युद्ध की स्थिति में क्या करना है क्या नहीं
गाजीपुर ।भारत सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, अपर …