शिक्षा का अलख जगाने में अद्वितीय योगदान

सादात (गाजीपुर)। पूर्व शिक्षामंत्री एवं समता कालेज के संस्थापक स्व. कालीचरण यादव की छठवीं पुण्यतिथि पर सोमवार को समता इंटर कालेज के कालीचरण सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आजमगढ़ के अपर निदेशक डा. दिवाकर सिंह, एमएलसी लाल बिहारी यादव, कालेज प्रबंधक इंजी. सभाजीत यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ. रणजीत यादव, रणविजय यादव, अभिषेक यदुवंशी, रणवीर यादव, डॉ. विजय बहादुर यादव आदि अतिथियों ने पूर्व शिक्षामंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों ने स्व. कालीचरण यादव के सामाजिक व राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत संग विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जरूरतमंदों में कंबल वितरित करने के साथ ही कक्षा छह से 12वीं तक के मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डा. दिवाकर सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने के लिए पूर्व शिक्षामंत्री का योगदान अद्वितीय है। उन्होंने न सिर्फ जनपद अपितु पूरे प्रदेश को शिक्षा जगत में एक अलग पहचान देने का काम किया। उन्होंने राजनीतिक लाभ के चलते कभी भी सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया। विशिष्ट अतिथि एमएलसी लालबिहारी यादव ने कहा कि उनकी पहचान निष्पक्षता, निर्भीकता, कर्मठता तथा समाजसेवी के रूप में रही है, जबकि आज के राजनीतिज्ञों में इन चीजों का अभाव है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए रास्ते पर चलना और विचारों को आत्मसात करना ही सही मायने में उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। समता कालेज के प्रबंधक एवं उनके सुपुत्र इंजी. सभाजीत यादव ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गरीब परिवार के होने के बावजूद उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे। इसी का नतीजा रहा कि शिक्षक होने के साथ ही डा. राममनोहर लोहिया के विचारों से प्रेरित होकर राजनीति में भी उतरे और प्रदेश को शिक्षामंत्री के रूप अलग पहचान दिलाने का काम किये।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डा. रणजीत यादव, डा. कमलेश यादव, रामजी सिंह, जगजीवन प्रसाद जायसवाल, चंद्रिका यादव, डा. काशीनाथ यादव, डा. रामकुमार यादव, विनोद यादव, सुदामा राम विश्वकर्मा, रणविजय यादव, अभिषेक यादव, चंदन यादव समेत कालेज परिवार के साथ ही क्षेत्र के शिक्षा जगत से जुड़े लोग व गणमान्यजन मौजूद रहे। अंत में प्रबंधक इंजी. सभाजीत यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …